अयोध्या, जुलाई 15 -- अयोध्या, संवाददाता। सावन माह के पहले सोमवार को भीड़ और सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त रहे। मंदिरों के सर्किल क्षेत्र को जोन और सेक्टर में विभाजित कर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी। सभी मंदिरों में निकास और प्रवेश के अलग मार्ग बनाए गए थे। अधिक भीड़ वाले स्थलों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई। रविवार की रात से ही पांच जोन और बीस सेक्टरों पर अधिकारी तैनात कर दिए गए थे। सोमवार अल सुबह से ही भीड़ शिवालयों सहित अन्य मंदिरों में दर्शन करने को पंहुचने लगी। भीड़ का दबाव न बढ़ने पाए इसके लिए श्रद्धालुओं को बैरियर लगाकर कतार में चलायमान किया जाता रहा। इसी के साथ सरयू तट नागेश्वर नाथ इत्यादि अत्यधिक भीड़ वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई। आसपास के इलाकों में बम और डॉग स्क्वायड दस्ते संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु की तलाश करते ...