पीलीभीत, जुलाई 6 -- पीलीभीत,संवाददाता। रविवार को निकलने वाले ताजियों के जुलूस को लेकर जिले भर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। जिले को जोन, सेक्टर और सब सेक्टर में बांटकर सुरक्षा की रणनीति तैयार की गई है। अतिसंवेदनशील स्थानों पर पुलिस के साथ साथ पीएसी भी तैनात रहेगी। खुराफात की आशंका को लेकर पुलिस ने दो हजार लोगों को मुचलका पाबंद किया है। जहानाबाद के ग्राम खमरिया पुल में दो साल पूर्व हुए दो समुदायों के विवाद को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। रविवार को जिले भर में 151 ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे। जुलूस में 408 ताजिएदार 446 ताजिया निकालेंगे। शाम को जनपद के 49 करबला में 405 ताजिया दफन होंगे। ताजियों को निर्धारित मार्ग से निकालने के लिए प्रत्येक जुलूस के साथ पुलिस की डयूटी रहेगी ताकि किसी प्रकार की खुराफात न हो सके। प्रशास...