पीलीभीत, फरवरी 17 -- पीलीभीत, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए पांच जोनल मजिस्ट्रेट और 70 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 15 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को बोर्ड परीक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। 18 फरवरी को बोर्ड परीक्षा तैयारियों की बैठक बुलाई गई है। जनपद भर में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 70 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें हाईस्कूल के 22760 और इंटरमीडिएट के 19820 परीक्षार्थी बैठेंगे। शेड्यूल के अनुसार बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी। बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकलविहीन ढंग से कराने के लिए जिला प्रशासन अंतिम तैयारियां कर रहा है। डीआईओएस डॉ.अचल कुमार मिश्र ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए पांच जोनल मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 70 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। प्रत्येक...