पिथौरागढ़, जून 2 -- गंगोलीहाट। नगर के चामुंडा धाम हनेरा में 5 जून से श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन होगा। 5 जून को सुबह कलश यात्रा के साथ श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभांम्भ होगा। मां चामुंडा मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि कथा वाचक पंडित मनोज कृष्ण जोशी प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक कथा श्रवण कराएंगे। 14 जून को महाभंडारे के साथ कथा का समापन होगा। मंदिर कमेटी ने सभी भक्तों से कथा श्रवण करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...