खगडि़या, मई 22 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के सभाकक्ष में बुधवार को सहकारिता विभाग द्वारा सहकारिता कर्मी एवं पैक्स अध्यक्षों के बीच एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन राम ने की। बैठक मुख्य रूप से वर्ष 2025 अंतरराष्ट्रीय सहकारिता के द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर आयोजित की गई थी। जिसमें मुख्य रूप से संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 19 जून 2024 के वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में घोषित किए जाने एवं सहकारिता द्वारा किए जाने वाले बेहतर निर्माण, सहकारी समितियां के अस्थायी एवं वैश्विक प्रभाव, तथा वैश्विक चुनौतियों के आवश्यक समाधान के रूप में चर्चा की गई। जबकि सरकार द्वारा निर्देशित तथ्यों की जानकारी भी उपस्थित पैक्स अध्यक्षों के बीच दी गई। मौके पर ...