मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर। नालंदा मुक्त विवि में पीजी और वोकेशनल कोर्स में दाखिले के आवेदन पोर्टल पांच जून से खुलेगा। बीआरएबीयू के तीन कॉलेजों में नालंदा मुक्त विवि के केंद्र हैं। इनमें आरसी कॉलेज सकरा, एलएनटी और जीवछ कॉलेज मोतीपुर शामिल है। आरसी कॉलेज सकरा की प्राचार्य प्रो. अमिता शर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं को आवेदन करने के लिए नालंदा मुक्त विवि की वेबसाइट पर सेंटर का नाम और कोड रहेगा। विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए उस पर क्लिक करना होगा। पोर्टल 30 जून तक खुला रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...