मुंगेर, जून 29 -- मुंगेर, हिसं.। मुंगेर विश्वविद्यालय ने सीबीसीएस कोर्स के तहत डिग्री सेमेस्टर-4, सत्र- 2023-27 में नामांकन की प्रक्रिया 23 जून से शुरू की है। जिसमें विद्यार्थियों को नामांकन को लेकर 5 जुलाई तक का समय दिया गया है। मुंविवि के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि डिग्री सेमेस्टर-3 की परीक्षा संपन्न होने के बाद डिग्री सेमेस्टर-4 में नामांकन ली जा रही है। जिसमें विद्यार्थियों को 5 जून तक अपने संबंधित कॉलेज में नामांकन का समय दिया गया है। नामांकन से पहले विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। अबतक उक्त सत्र में कुल 13240 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है। जिसमें कला संकाय में 11539, विज्ञान में 1501 तथा वाणिज्य संकाय में 197 विद्यार्थियों ने नामांकन...