भागलपुर, जुलाई 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर रेलवे द्वारा गुमटी नंबर एक व दो के रेलवे की जमीन पर बचे हुए अतिक्रमण को रेलवे के द्वारा पांच जुलाई को हटाया जायेगा। भागलपुर रेलवे स्टेशन के आईओडब्लू ओपी भगत ने बताया कि एक और दो नंबर गुमटी के पास रेलवे की जमीन पर कुछ अतिक्रमण बचा हुआ है, उसे पांच जुलाई को हटाया जायेगा। इसके अलावे तीन नंबर गुमटी के पास रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाया जायेगा। उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा शंटिंग लाइन के लिए दो अज्ञैर लाइन बिछाया जायेगा। पहले से एक लाइन बिछा हुआ है। लोग अतिक्रमण हटाने में आनाकानी कर रहे हैं। लोग दूसरे जगह जमीन उपलब्ध होने पर खाली करने की बात कर रहे हैं। जबकि इनमें अधिकांश के पास पक्के मकान है। आईओडब्ल्यू ओम प्रकाश भगत ने कहा कि शंटिंग यार्ड बनाने की दिशा में पहल शुरू कर दी गई ह...