शामली, जुलाई 3 -- श्री बालाजी शोभायात्रा सेवा समिति द्वारा आगामी 5 जुलाई को श्री बालाजी जन्मोत्सव एवं भव्य रथयात्रा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सुंदरकांड का पाठ, संकट मोचन कष्ट निवारण महायज्ञ, 108 द्वीप प्रज्जवलित व छप्पन भोग का प्रसाद व शोभायात्रा निकाली जायेगी। बुधवार को समिति के सदस्य दीपक वर्मा ने जानकारी दी कि श्री बालाजी शोभायात्रा सेवा समिति द्वारा आगामी 5 जुलाई को श्री बालाजी जन्मोत्सव एवं भव्य रथयात्रा का आयोजन किया जायेगा। शोभायात्रा में आधा दर्जन से अधिक बैंड बाजे, मन मोहक झांकियां, ढोल पार्टी शामिल रहेगी। शोभायात्रा नौकुआ रोड स्थित बाबा दयालदास मंदिर से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक, कबाडी बाजार, बडा बाजार, गांधी चौक, शिव मूर्ति, भिक्की मोड, माजरा रोड, टंकी कालोनी, एमएसके रोड, हनुमान रोड, वीवी इंटर कालेज रोड पर होकर वापस मंदिर पर ...