दुमका, जुलाई 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। भगवान जगन्नाथ की उल्टी रथ यात्रा 5 जुलाई को बड़ा बांध परिसर से बड़े ही धूमधाम से निकाली जाएगी। दुमका में पहली बार इस्कॉन की ओर से भगवान जगन्नाथ की पहली बार भव्य रथ यात्रा निकाली गई थी। रथ में भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ विराजमान थे। यह यात्रा गिलानपाड़ा स्थित श्री राधा माधव मंदिर से आरंभ होकर बड़ा बांध शिव मंदिर के पास समाप्त हुई। इस्कॉन के प्रबंधक सत्यवाक दास ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की उल्टी रथ यात्रा 5 जुलाई को बड़ा बांध परिसर से दोपहर 12:00 बजे शुरू होगी। इसके लिए समिति की ओर से भव्य आयोजन की तैयारी की जारी है। यह यात्रा दुमका के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस राधा माधव मंदिर में जाएगी। उसी दिन भगवान जगन्नाथ, भगवान बलराम और बहन सुभद्रा गिधनी पहाड़ी रोड राज पैलेस में भक्तों ...