जामताड़ा, मार्च 9 -- करमाटांड़,प्रतिनिधि। करमाटांड़ थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात थाना क्षेत्रन्तर्गत कठबरारी हटिया मैदान में अवैध रूप से संचालित जुआ अड्डा पर छापेमारी की। जहां से पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। वही पुलिस को देखते ही कुछ जुआरी भाग निकला। गिरफ्तार आरोपियों में जेरुवा गांव निवासी धनेश्वर पंडित,हेठबंधा निवासी दिलीप यादव,पिपरासोल निवासी प्रदीप पंडित,कठबरारी निवासी हामिद अंसारी एवं नारायणपुर थाना क्षेत्रन्तर्गत सिमरबेड़ा गांव निवासी नवाब मियां शामिल ह। इन आरोपियों के पास 12 हजार 480 रूपए नगद एवं दो जोड़ा लूडो का गोटी बरामद किया गया है। इस संबंध में करमाटांड़ थाना के एएसआई कुलदीप मिंज के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या-24/25 के तहत बीएनएस कि धारा 112(2), 292, 3(5) एवं बंगाल जुआ अधिनियम, 1867 के तहत प्राथमिक की दर्ज किया ग...