कौशाम्बी, सितम्बर 6 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद। कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर कछार में शनिवार को जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया, जबकि दर्जनों मौके से भाग गए। शहजादपुर चौकी प्रभारी जितेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिलने पर शनिवार की शाम करीब छह बजे शहजादपुर कछार में जुआ खेले जाने की सूचना मिली। हमराहियों के साथ मिलकर छापा मारा गया तो मौके से पांच जुआरी मोहित पुत्र मन्नी लाल, दीपक सोनकर पुत्र संजय निवासी शहजादपुर, अजय पांडेय पुत्र भीम प्रसाद पांडेय निवासी करेंटी थाना मानिकपुर प्रतापगढ़, सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी पुत्र आनंद कुमार त्रिपाठी निवासी सरायअकिल, सौरभ पांडेय पुत्र प्रमोद कुमार पांडेय निवासी करेंटी थाना मानिकपुर को पकड़ लिया गया है। फड़ से 1750 और तलाशी में 850 रुपये प्राप्त हुए। इस दौरान दर्जनभर...