संभल, अगस्त 12 -- जिलाधिकारी के आदेश पर गठित समिति ने एक बार फिर सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के नेतृत्व में शहर के कई मोहल्लों में अवैध रूप से चल रहे जींस कारखानों पर छापेमारी की। कार्रवाई में तिमरदास सराय, हौज भदेसराय और हातिम सराय क्षेत्र के पांच कारखाने चिह्नित किए गए, जिनके पास किसी भी विभाग से संचालन की अनुमति नहीं थी। प्रशासन ने सभी की विद्युत सप्लाई काट दी और घरेलू सिलेंडर के उपयोग पर जांच के आदेश दिए है। सिटी मजिस्ट्रेट टीम के साथ सबसे पहले तिमरदास सराय में बंगले वाली मस्जिद के पास मोहम्मद जुबेर और फैजान द्वारा संचालित जींस कारखाने में पहुंचे। जहां निरीक्षण के दौरान न तो कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र पाया गया और न ही वैध अनुमति। इस कारखाने में तीन घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग हो रहा था, जिस पर पूर्ति विभाग द्वारा क...