लखनऊ, नवम्बर 19 -- कानपुर नगर, हाथरस, अमेठी, बहराइच और प्रयागराज में Rs.590.30 करोड़ की लागत से पॉल्ट्री फीड, डिटर्जेंट, टीएमटी बार और इथनॉल उत्पादन से संबंधित उद्योग लगाए जाएंगे। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त दीपक कुमार की अध्यक्षता में प्राधिकृत समिति की 13वीं बैठक में ऑनलाइन इंसेंटिव मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल के माध्यम से प्राप्त पांच परियोजना-आवेदनों के आधार पर लेटर ऑफ कम्फर्ट (एलओसी) जारी करने की स्वीकृति दी गई। निवेशकों द्वारा जिन प्रोत्साहनों के लिए आवेदन किया गया है, उनमें एसजीएसटी सब्सिडी, कैपिटल सब्सिडी तथा नेट एसजीएसटी प्रतिपूर्ति शामिल है। लेटर ऑफ कम्फर्ट के बाद उद्योग लगाने का रास्ता साफ हो जाता है। राज्य सरकार पारदर्शी, सुगम एवं उद्योग-हितैषी वातावरण स्थापित करना चाहती है। इंवेस्ट यूपी ने राज्य में औद्योगिक विस्तार, रोजग...