लखनऊ, सितम्बर 29 -- मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-दो के तहत पांच जिलों हरदोई, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गाजीपुर और सहारनपुर के 15 नगर निकायों में 18573 आवासों की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को मंजूरी दी गई। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2 के अंतर्गत गठित राज्य स्तरीय स्वीकृत एवं निगरानी समिति (एसएलएसएमसी) की बैठक आयोजित हुई। इसमें लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (बीएलसी) घटक के अंतर्गत केंद्र सरकार की यूनिफाइड वेब पोर्टल पर 29 सितंबर 2025 को प्राप्त आवेदनों के आधान पर डीपीआर को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2 के अंतर्गत आईएफएमएस पोर्टल (एसएनए स्पर्श प्रणाली) पर लाभार्थियों के भुगतान के लिए आधार बेस डीबीटी ऑप्शन शामिल कराए जा...