फरीदाबाद, जुलाई 29 -- फरीदाबाद/चंडीगढ़। प्रदेश के पांच जिलों में एक अगस्त को अभ्यास सुरक्षा चक्र नामक आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। यह अभ्यास फरीदाबाद, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह और पलवल जिलों में एक साथ किया जाएगा। इसका उद्देश्य भूकंप और रासायनिक हादसों जैसी आपदाओं से निपटने की तैयारी को परखना है। यह मॉक ड्रिल प्रदेश सरकार और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा मिलकर की जाएगी। इसमें हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के 18 जिले और सेना की टीमें भी शामिल होंगी। वित्त आयुक्त (राजस्व) डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि इस अभ्यास में स्कूल, अस्पताल, सरकारी दफ्तर, आवासीय इलाके और औद्योगिक क्षेत्र जैसे पाँच अलग-अलग स्थानों पर आपात स्थिति का अभ्यास किया जाएगा। मॉक ड्रिल की शुरुआत एक अगस्त को सुबह 9 बजे सायरन बजने से होगी। लोगों को असली खतरे...