मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- -मीनापुर में 77.54%, बोचहां में 76.35%, कुढ़नी में 75.63%, सकरा में 75.35% के जादुई आंकड़े को छू भी नहीं पाया कोई जिला -दूसरे चरण में पांच जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण व मधुबनी में वोट प्रतिशत से तुलना मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : प्रथम चरण में 121 सीटों पर 71.81% वोटों के साथ अव्वल रहा मुजफ्फरपुर जिले का रिकार्ड दूसरे चरण में पांच जिले भी मिलकर तोड़ न सके हैं। सिर्फ एक जिला पूर्वी चंपारण मुजफ्फरपुर के जादुई वोट प्रतिशत के आंकड़े के आसपास तक पहुंच सका है फिर भी वह 0.68 प्रतिशत वोटों के अंतर से पिछ़ड़ गया। दूसरे चरण में वोटिंग के मामले में पूर्वी चंपारण 71.13% वोटों के साथ पहले नंबर पर, दूसरे नंबर पर पश्चिम चंपारण में 70.79%, शिवहर में 68.67%, सीतामढ़ी में 66.82%, तथा मधुबनी 63.25% वोटों के ...