लखनऊ, मई 26 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पांच जिलों में युवाओं को अत्याधुनिक जिम की सुविधा मिलेगी। सोमवार को खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने ऑनलाइन माध्यम से इन अत्याधुनिक जिम का उद्घाटन किया। लखनऊ में गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, इटावा के स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई और कानपुर देहात, हरदोई व फर्रुखाबाद के स्पोर्ट्स स्टेडियम में यह सुविधा शुरू की गई है। राजधानी में गुरु गोविन्द सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में खेल मंत्री ने खेल विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। खेल मंत्री ने प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर व सैफई तीनों स्पोर्ट्स कॉलेजों की खेल एवं शैक्षिक उपलब्धियां, आय-व्यय बजट, कॉलेजों में हो रहे निर्माण एवं अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने तीनों स्पोर्ट्स कॉलेजों में शिक्षकों व प्रशिक्षको...