मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- - राज्य स्तरीय पर विजेता बच्चों को मिलेगी नकद राशि मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे के पांच जिलों में पांच खेल विधा की राज्य स्तरीय मशाल प्रतियोगिता होगी। खेल प्रतिभा खोज मशाल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 21 सितंबर तक होगा। इसे लेकर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक ने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। पांच जिलों में अलग-अलग विद्या की खेल प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसमें विजेता बच्चों को नकद राशि मिलेगी। पटना, पूर्वी चंपारण, गया, भागलपुर और बेगूसराय जिले में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी। सभी जिलों में संपन्न प्रतियोगिता के आधार पर चयनित जिला टीम के बीच राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराई जाएगी। इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन: पटना जिले में एथलेटिक्स अंडर 14, अंडर 16 बालक एवं बालिका के साथ ही साइक्लिंग अंडर...