हल्द्वानी, अगस्त 29 -- नैनीताल, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से छह जिलों में निशुल्क कानूनी सहायता सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके लिए शुक्रवार को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंदर और न्यायाधीशों की मौजूदगी में वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष व वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी के दिशा-निर्देशन में हाईकोर्ट परिसर से इन वाहनों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा, चम्पावत, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल के सचिवों को विधिक सेवा एवं सहायता/शासकीय कार्य के उपयोग के लिए रवाना किया गया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रदीप मणि त्रिपाठी ने कहा कि इन वाहनों के उपयोग से राज्य भर में निशुल्क कानूनी सहायता सेवाएं...