मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिकंदरपुर स्थित आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को पांच जिला के 427 नवनियुक्त जवानों का पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। इसमें किशनगंज, सुपौल, मुंगेर, शिवहर व नवादा जिले के पुरुष व महिला अभ्यर्थी शामिल है। चार माह का बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अब सभी नव नामांकित होमगार्ड जवान अपने गृह जिला में सेवा देंगे। पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में होमगार्ड के वरीय प्रमंडलीय समादेष्टा हुए। डीएम ने कार्यक्रम में पहुंचने के साथ ही परेड की सलामी ली। पारण परेड में शामिल नव चयनित 427 जवानों के 12 प्लाटून ने परेड किया। परेड को संबोधित करते हुए वरीय समादेष्टा आमीर इसरार ने जवानों का हौसला बढ़ाया। उन्हें पूरी इमानदारी और निष्ठा से अपने कर्तव्य को निभाने की शपथ दिलाई। नक...