भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में तीसरी क्षेत्रीय अनुसंधान एव प्रसार सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान उपलब्ध कराना और उनकी नई समस्याओं को इस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा शोध के रूप में लेना रहा तो वहीं इस बैठक में शामिल भागलपुर, मुंगेर, बांका, खगड़िया और शेखपुरा के किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान जिन समस्याओं का समाधान तत्काल संभव था, उनके लिए संबंधित वैज्ञानिकों ने उपाय बताए और मार्गदर्शन दिया। वहीं, कुछ जटिल समस्याएं जैसे पनामा बिल्ट रोग, तीसी के मूल्यवर्धित उत्पाद और जैविक तरीकों से खरपतवार नियंत्रण जैसे विषय पर वैज्ञानिकों ने अनुसंधान योग्य मानते हुए उन्हें अध्ययन के लिए अनुसंधान परियोजनाओं में शामिल करने का...