गाजीपुर, नवम्बर 10 -- भांवरकोल। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के सलारपुर पलियां मार्ग से एक मीनी ट्रक से तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे एक पशु तस्कर सहित कुल पांच राशि जानवरों को बरामद किया है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष संन्तोष कुमार राय ने बताया कि बिहाझर चुनाव के मद्देनजर सीमा से गांवों एवं गंगा घाटों के भ़मण के दौरान एक पर्दा लगे वाहन को रोकर तलाशी ली तो वाहन में पांच राशि जानवर मिले। वे नदी के रास्ते बिहार ले जाते थे।बताया कि मौके से गिरफ्तार वाहन चालक इसी थाना क्षेत्र के नसीरपुर मंठियां, मनियां का रहने वाला है। पूछताछ में चालक ने बताया कि रास्ते की रेकी करने सहित आठ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार तस्कर को गोवध अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...