प्रयागराज, जनवरी 1 -- प्रयागराज। प्रयागराज की प्राचीन पंचकोसीय परिक्रमा पांच जनवरी से शुरू होगी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरिगिरि प्रयागराज आ चुके हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के अफसरों को पांच जनवरी से होने वाली परिक्रमा के लिए पत्र लिखा है। दरअसल परिक्रमा हर साल मकर संक्रांति के बाद शुरू होती है। इस बार पहली बार इसे पहले किया जा रहा है। इसका कारण है कि मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या में महज दो दिन का अंतर है। ऐसे में भीड़ अधिक होने की संभावना है। इसलिए इस बार यात्रा को पहले किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...