हरिद्वार, अप्रैल 10 -- धर्मनगरी में लगातार बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं भी बढ़ गई है। गुरुवार को दमकल विभाग ने पांच स्थानों पर लगी भीषण आग को काबू किया। इस दौरान दो कारें अग्निकांड में जलकर खाक हो गई। वहीं एक पशु आग की चपेट में आने से घायल हो गया। गुरुवार को दमकल विभाग के वाहन आग की सूचना पर शहर में दौड़ते रहे। सुबह सबसे पहले दमकल विभाग को सेक्टर दो बैरियर पर सड़क किनारे खड़े खोखले सूखे पेड़ में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंच कर दमकल कर्मचारियों ने आग को काबू किया। कुछ देर बाद दमकल विभाग को सूचना मिली कि भगत सिंह चौक पर एक मोटर वर्कशॉप के सामने खड़ी कारों में भीषण आग लग गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...