उरई, नवम्बर 17 -- उरई। राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन में पैरामेडिकल छात्रों के झगड़े में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सोमवार को कार्रवाई की है। जांच के बाद दोषी मिलने पर पांच छात्रों को 15 दिन के लिए महाविद्यालय से निष्कासित किया। प्रति छात्र 1000 रुपये का इन पांच छात्रों पर जुर्माना लगाया गया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की कड़ी कार्रवाई से पैरामेडिकल छात्रों में हड़कंप मचा हुआ है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक सप्ताह के अंदर छात्रों के खुलेआम आपस में दो गुटों में वर्चस्व को लेकर झगड़े के मामले उजागर हो चुके हैं। एक सप्ताह पहले शनिवार को मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों में मेडिकल कॉलेज गेट के बाहर सड़क पर सरेराह झगड़ा हुआ था। इस मामले में दोषी 13 छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की गई थी। वही एक सप्ताह बाद एक बार फिर बीते शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन में प...