श्रीनगर, मार्च 9 -- भारत सरकार द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड के लिए आयोजित प्रतियोगिता में परिष्कारम पब्लिक स्कूल श्रीनगर के 5 छात्रों का प्रोजेक्ट आइडिया के लिए चयन हुआ है। विद्यालय के कक्षा छह के शौर्य सिंह, आर्यन बिष्ट, अक्षत शाह कक्षा सात की होमजा नारायण पांडेय और कक्षा आठ के देवज्ञ पांडेय के चयनित प्रोजेक्ट्स के मॉडल अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रस्तुत होंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्या विजयलक्ष्मी ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में हर विद्यालय से पांच प्रोजेक्ट आईडिया जमा किये जाते हैं। इस वर्ष विद्यालय के छात्रों के पांचो प्रोजेक्ट आईडिया का चयन अगले राउंड के लिए हो गया है। उन्होंने इसे वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देने की संस्कृति का परिणाम बताया है। उन्होंने शिक्षकों, हर्षिता उनियाल और अरिंजय पांडे...