बुलंदशहर, अगस्त 26 -- नगर के दो कॉलेजों की पांच छात्राओं का हैंडबॉल सब जूनियर में स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। उनके चयन से कालेज और परिजनों में हर्ष का माहौल है। प्रबंधन व शिक्षकों ने छात्राओं को बधाई देते उज्जवल भविष्य की कामना की। स्वामी दयाल भटनागर गर्ल्स इंटर कॉलेज की कोच मुनीता पाल ने बताया कि मंगलवार को मेरठ में सब जूनियर हैंडबॉल स्टेट प्रतियोगिता के लिए ट्रायल आयोजित किया गया। जिसमें उनके विद्यालय की छात्रा तन्वी, आयशा, अर्शी, ललिता और नगर के जैन इंटर कॉलेज की छात्रा दिशा का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। बताया कि स्टेट प्रतियोगिता एक से चार सितंबर तक जनपद बाराबंकी में आयोजित की जाएगी। कोच ने बताया कि सभी छात्राएं प्रतियोगिता के लिए काफी समय से कठिन अभ्यास कर रही है। उन्होंने स्टेट में भी छात्राओं के अच्छा प्रदर्शन की...