मोतिहारी, अगस्त 14 -- मोतिहारी। मोतिहारी नगर निगम की ओर से शहरवासियों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। महापौर प्रीति कुमारी की पहल पर नगर निगम क्षेत्र के आठ प्रमुख चौराहों पर स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लाइट सिस्टम की स्थापना कार्य तीव्र गति से जारी है। इस परियोजना के तहत जिन स्थानों का चयन किया गया है, उनमें देवरहवा बाबा मन्दिर चौक, गांधी चौक, सदर अस्पताल चौक, गायत्री मंदिर के पास, छतौनी चौक, जानपुल चौक, कचहरी चौक तथा बरियारपुर चौक शामिल हैं। इन स्थानों पर ट्रैफिक लाइट सिस्टम के माध्यम से यातायात को नियंत्रित करने और सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। महापौर ने बताया कि नगर निगम द्वारा नगर क्षेत्र के महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर प्रथम चरण में कचहरी चौक, सदर अस्पताल , गायत्री मन्दिर, जानपुल च...