बलरामपुर, जुलाई 4 -- बलरामपुर संवाददाता। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने साइकिल चोरी के और मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चोर के पास से पांच चोरी की साइकिलें बरामद हुई हैं। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने बताया कि तीन जुलाई को रमेश कुमार पुत्र कन्हैयालाल निवासी पयागपुर थाना कोतवाली ने थाना स्थानीय पर सूचना दी थी कि 25 जून को वह लाइब्रेरी के सामने साइकिल खडी करके पढ़ने चला गया था। पढ़ाई करने के बाद जब वह बाहर आया तो उसकी साइकिल गायब थी। सूचना के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना में अभियुक्त वेद प्रकाश पुत्र भूरे निवासी निकट बस स्टैण्ड ललिया थाना ललिया का नाम प्रकाश में आया। उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक अनुज कुमार यादव, हेड कांस्टेबल अखिलेश चौधरी, अग्निवेश चौहान, संजय कुमार, अभय मौर्य ने मुखबिर की सूचना पर राप्ती नदी पुलिया के...