बरेली, नवम्बर 2 -- पांच घोटालेबाज ग्राम पंचायत सचिवों की सेवा समाप्ति की तैयारी है। डीएम के निर्देश पर इनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। इन पांचों से करीब चार करोड़ रुपये की वसूली होनी है। इनकी आय से अधिक संपत्ति की भी जांच कराई जाएगी। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने सात अक्टूबर के अंक में सचिवों से वसूलना भूले आडिट आपत्ति का पैसा खबर प्रकाशित की थी। दरअसल वित्तीय वर्ष 2017-18 के ऑडिट प्रतिवेदन में ग्राम पंचायतों पर अधिरोपित अधिभार की तत्कालीन सचिवों से वसूली की जानी है। इसके लिए डीपीआरओ ने आदेश भी जारी किया था। मगर, अभी तक पूरी वसूली हुई ही नहीं। फिर अगले दिन सचिवों से भू राजस्व की तरह वसूले जाएगा रुपया खबर प्रकाशित की थी। घोटाले की पुष्टि के बाद भी वसूली नहीं होने के विषय में इसी तरह की खबरें बाद में भी प्रकाशित की गईं। लगातार प्रकाशित ख...