जहानाबाद, जून 28 -- शहर के पूर्वी ऊंटा और सिकरिया के मांदे विगहा गांव के घरों में चोरों ने घटना को दिया अंजाम पूर्वी ऊंटा मोहल्ला स्थित घर में थी सिर्फ एक बच्ची मांदे विगहा के चार घरों के लोग थे बाहर, मकानों में लगे थे ताले एफएसएल की टीम और स्वान दस्ते के सहयोग से मामले का किया जा रहा अनुसंधान जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। खासकर बंद घरों को अपराधियों का गिरोह निशाना बना रहा है। शहर के पूर्वी ऊंटा मोहल्ला के निवासी और ट्रेन में फेरी कर सामान बेचने वाले एक व्यक्ति के अलावा सिकरिया थाना के मांदे विगहा गांव के चार बंद घरों में चोरी की घटनाएं हुई है। सभी पांचो घरों से अपराधियों ने सोने - चांदी के आभूषण, नगद रुपए व अन्य सामान समेत लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। सूचना पाकर पुलिस ने मामले की तहकीकात की। एस...