सीतापुर, जून 12 -- सीतापुर, संवाददाता। पिसावां थाना क्षेत्र के जहांसापुर गांव में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में आग बुझाने के प्रयास में एक युवती झुलस गई। साथ ही एक बकरी जलकर मर गई। जहांसापुर गांव निवासी सती के मकान से अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि पड़ोसी मुकेश, छोटे लाल, राम मूर्ति और उमेश के मकानों तक जा पहुंचीं। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से सती के घर का पूरा समान जल गया साथ ही बकरी भी आग में जलकर मौत हो गई। आग पर काबू पाने के दौरान छोटे लाल की 23 वर्षीय बेटी मीना गंभीर रूप से झुलस गई। मौके पर पहुंची पुलिस और गांव के लोगों के सहयोग से आग को बुझाया गया। आग लगने से मीना का मोबाइल, साइकिल, भूसा, चारपाई, कपड़े और घर के छ...