बरेली, अगस्त 27 -- पिछले कुछ दिनों से जिले में जारी मॉर्निंग रेड व कांबिंग अभियान के क्रम में मंगलवार को टीम ने पुराना शहर के चक महमूद क्षेत्र में मॉर्निंग रेड डाली। टीम ने इस दौरान कुल 64 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन चेक किए। इसमें केवल पांच उपभोक्ताओं के घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। टीम ने पांचों उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने के साथ एफआईआर दर्ज कराई है। मंगलवार को केवल पांच घरों में बिजली चोरी पकड़ने की जानकारी पर मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने छापेमारी टीम को इस तरह से समय की बर्बादी न करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि हाई लाइनलॉस एरिया को चिन्हित कर वहां पर संयुक्त छापेमारी अभियान, मॉर्निंग रेड, कांबिंग की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...