मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के साकेतपुरी स्थित एनआरआई समेत चार घर और ब्रह्मपुरा के बटलर रोड स्थित एक घर मे हुई चोरी के एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। दोनो जगहों के पांचों घरों में एक ही गैंग की संलिप्तता की आशंका है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में भी ऐसा ही शक जताया गया था। गिरोह के चोरों की पहचान और उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी है। 26 मई की रात साकेतपुरी गली नंबर तीन निवासी एनआरआई जय प्रकाश सिंह के घर को निशाना बनाते हुए हथियार बंद चोरों ने 10 लाख से अधिक संपत्ति चोरी की थी। पड़ोस की एक महिला और पुरुष के विरोध करने पर चोरों ने गोली मारने की धमकी दी थी। पीड़ित गृहस्वामी और मोहल्ले के लोगों का आरोप था कि यह चोरी नहीं, बल्कि डकैती है। उसके ठीक बाद अगले दिन ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के बटलर रो...