पलामू, जनवरी 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पांकी अंचल क्षेत्र के चांदवार और जीरो गांव मे हाथियों ने 5 घरों को बर्बाद कर दिया है। हालांकि किसी तरह की जान की खतरा नही हुआ है। अब हांथी पलामू जिला के सीमा को पार कर लातेहार की सीमा में पहुंच गए हैं। पलामू में इस वर्ष हाथियों से किसानों को अपेक्षाकृत कम नुकसान हुआ है। धान की बेहतर फसल होने से डर ज्यादा बना हुआ था। कुंदरी रेंज के वन क्षेत्र पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि पिछले सप्ताह में हाथियों ने पांकी अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांव के 5 घरों पर आक्रमण कर बहुत नुकसान पहुंचाया है। हाथियों ने इस दौरान हाथियों ने घरों मे रखे हुए धान सहित अन्य अनाज को खा गया था। उन्होंने बताया कि प्रभावित ग्रामीणों के घर पहुंचकर मुआवजा के लिए फॉर्म दिया गया है। साथ में ग्रामीणों को हाथियों से सावधा...