कौशाम्बी, जुलाई 3 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद नगर पालिका परिषद भरवारी के पांडेयमऊ (कृष्णा नगर) मोहल्ले में बुधवार रात चोरों ने पांच घरों का ताला तोड़ लाखों का माल पार कर दिया। पांडेयमऊ (कृष्णा नगर) निवासी बिट्टन देवी पत्नी स्व. राम दुलारे के घर बुधवार रात चोर नकब लगाकर घर में घुस गए। घर में रखा बहुओं का लगभग एक किलो चांदी का गहना, चार तोला सोने का गहना और पांच हजार रुपया नकद उठा ले गए। इसके बाद चोरों ने पड़ोस के लालमन के मकान को निशाना बनाया। उनके यहां से सेंधमारी कर 20 हजार रुपया नकद तथा 80 हजार रुपया कीमत का गहना पार कर दिया। चोरों ने गांव निवासी सूबेदार पुत्र शिवलाल के घर का भी ताला तोड़ा, लेकिन भूसा वाले कमरे का ताला टूटने की वजह से कुछ ले नहीं जा सके। इसी तरह रमेश व सुरेश पुत्र जगन्नाथ के बंद पड़े मकानों से ताला तोड़कर गहनों के साथ ...