बरेली, दिसम्बर 23 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली निगम के अधिकारी सर्दियों में भी निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। कड़ाके की हो रही सर्दी में भोर से हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं। मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे हुआ फॉल्ट 10.30 बजे ठीक होने के बाद आपूर्ति बहाल हुई। भोर से हुई कटौती के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। सिविल लाइंस तृतीय उपकेंद्र के कटरा चांद खां, राजनगर, आजाद नगर व बालजती, मौर्या मंदिर, नवादा शेखान की बिजली मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे फॉल्ट के कारण गायब हो गई। भोर में हुआ फॉल्ट सुबह 10 बजे मिलने के बाद उसे सही किया गया। सुबह 10.30 बजे सभी इलाकों की बिजली आपूर्ति बहाल हुई। सुबह से बिजली कटौती के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। वहीं लोगों को पानी के लिए भी परेशान होना पड़ा। हेल्पडेस्क व कंट्रोल रूम ...