बाराबंकी, अगस्त 6 -- सूरतगंज। किसानों को यूरिया उर्वरक के लिए पांच से छह घंटे लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ रहा है। घंटों जद्दोजहद के बाद भी उन्हें दो- एक बोरियां खाद किसी तरह नसीब हो रही है। ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र की समितियां बिझला, सूरतगंज, बरैय्या में सैकड़ों की संख्या में बुधवर की सुबह किसानों की लाइन लग गई। टोकन लेकर सुबह से लाइन में खड़े किसानों को दोपहर बाद खाद नसीब हो सकी। उधर टोकन न होने के चलते कुछ किसान निराशा होकर लौटने को विवश हुए। समिति पर पहुंचे कुरेलवा गांव के किसान हरिशंकर, प्रदीप, दयाराम, रविंद्र कुमार, विजयराज, छोटू आदि ने बताया कि सुबह से लाइन लगा कर खड़े हुए थे। लेकिन दोपहर बाद को पहुंचे सचिव ने खाद का वितरण शूरू किया। यहां भी सैकड़ों किसान अपनी बारी का इंतजार करते रहे। लेकिन शाम तक तीन सौ बोरी खाद का वितरण हो सका। वहीं...