रामपुर, सितम्बर 24 -- रामपुर। मंगलवार की सुबह करीब सात बजे आजम खां की सीतापुर जेल से रिहाई प्रस्तावित थी लेकिन, ऐन वक्त पर रिहाई रुक गई, समर्थक बेचैन हो गए। मैसेज रामपुर तक पहुंचा तो आजम के अधिवक्ता ने एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में शेष रहे जुर्माने के तीन हजार रुपये जमा किए। उसके बाद आजम को दोपहर में रिहाई मिल सकी। आजम के रिहाई परवाने सोमवार को ही जेल प्रशासन को प्राप्त हो गए थे। आजम के बेटे और समर्थक सुबह करीब सात बजे आजम को लेने गेट पर पहुंचे थे कि सूचना मिली, रिहाई अभी नहीं होगी, जुर्माना शेष रह गया है। आजम के बेटे ने यह बात अपने अधिवक्ताओं को बताई, जिस पर रामपुर में आजम के वकील ने जुर्माने की धनराशि एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में जमा कराई। रुपये जमा होने की रसीद कोर्ट से ईमेल द्वारा सीतापुर जेल प्रशासन को भेजी गई। इसके बाद आजम खां ...