हल्द्वानी, जून 11 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी सहित अलग-अलग जगहों पर पुलिस का सत्यापन अभियान बुधवार को भी जारी रहा। पांच घंटे में 900 लोगों की चेकिंग की। इस दौरान 131 लोग बिना सत्यापन के घूमते मिले, जिनका पुलिस ने चालान काटा। इसके अलावा 26 भवन स्वामी, दुकान मालिक व ठेकेदारों के कोर्ट के चालान किए गए। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस ने सभी थाना क्षेत्र में निवास कर रहे किरायेदारों, बाहरी व्यक्तियों, दुकानदारों, होटलों, ढाबों एवं निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों के सत्यापन की कार्रवाई की। इस दौरान 900 लोगों की जांच की गई। पुलिस ने इस दौरान 39 हजार रुपये अर्थदंड वसूला, जबकि 2.60 लाख के कोर्ट के चालान किए। इसके साथ ही 387 लोगों के सत्यापन किए गए। टीम में एसपी क्राइम डॉ.जगदीश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी, सीओ रामनगर...