फिरोजाबाद, दिसम्बर 6 -- फिरोजाबाद। शनिवार को बिजली का मेंटीनेंस कार्य शहर में पेयजल आपूर्ति पर भारी पड़ा। दोपहर में घंटों बिजली गुल रहने से इंटेक प्लांट भी बंद रहा। इससे कई क्षेत्रों में टंकियां नहीं भर पाई। जिसका असर शाम को देखने के लिए मिला। कई क्षेत्रों में पर्याप्त पानी की सप्लाई न होने से लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। फिरोजाबाद में गंगा जल की आपूर्ति इंटेक प्लांट से होती है। शनिवार को बिजली के मेंटीनेंस कार्य के चलते घंटों बिजली गुल रही। इसका असर इस प्लांट पर भी पड़ा। बिजली की आपूर्ति बाधित होने से प्लांट भी घंटों बंद रहा। दोपहर एक बजे से छह बजे तक प्लांट बंद रहने से प्लांट से होने वाली पानी की सप्लाई भी बाधित रही। बताते चलें कि प्लांट से ही शहर के कई क्षेत्रों में टंकियां भरी जाती हैं, जिनसे शाम के वक्त पानी की सप्लाई होती...