प्रयागराज, जनवरी 30 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को प्रयागराज में रहेंगे। पीएम का कार्यक्रम तय हो गया है। सुबह 11 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर आएंगे और यहां से अरैल डीपीएस हेलीपैड आएंगे। यहां से गंगा स्नान करने के लिए निषादराज क्रूज से आएंगे और फिर गंगा स्नान और गंगा पूजन करेंगे। जिसके बाद सेक्टर छह में लगाए गए स्टेट पवेलियन का अवलोकन करेंगे और यहां से नेत्र कुम्भ जाएंगे। महाकुम्भ के दौरान हुए कार्यों को देखेंगे। नेत्र कुम्भ में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ रहेंगे। वर्ष 2019 के कुम्भ मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में आए थे। इस दौरान उन्होंने गंगा स्नान किया था और गंगा पंडाल में स्वच्छता ग्राहियों के पांव पखारे थे। यहां से साामजिक समरसता का संदेश दिया था। इस बार नेत्र क...