बेगुसराय, अप्रैल 25 -- बरौनी, निज संवाददाता। रेल प्रशासन द्वारा एनआई कार्य को लेकर कई ट्रेनों को नियंत्रित व पुनर्निर्धारित कर चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के मुताबिक बरौनी से 27 अप्रैल को खुलने वाली बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्‍वज एक्सप्रेस बरौनी से 05 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी। सहरसा से खुलने वाली सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से 27 अप्रैल को चार घंटे पुनर्निर्धारित कर व 30 अप्रैल को वाराणसी मंडल में डेढ़ घंटे नियंत्रित कर चलायी जाएगी। बरौनी से खुलने वाली बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस बरौनी से 27 अप्रैल को 04 घंटे, 30 अप्रैल को ढाई घंटे, 02 मई को 5 घंटे पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।हावड़ा से खुलने हावड़ा-काठगोदाम बाध एक्सप्रेस हावड़ा से 26 अप्रैल को 04 घंटे, 01 मई को 6 घंटे व 02 मई को 2 घंटे पुनर्निर्धारित कर...