गोरखपुर, मार्च 12 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। विमान में खराबी से हुई सांसत के महज दो दिन बाद मंगलवार को फिर दिल्ली से गोरखपुर आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी 139 में डेढ़ घंटे तक 180 यात्री कैद रहे। यह फ्लाइट निर्धारित समय से पांच घंटे देरी से शाम 5.50 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इस दौरान एप्रन पर मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट लगी हुई थी। शाम 6.25 बजे इसकी उड़ान के बाद एप्रन पर दूसरी फ्लाइट लग गई। इस वजह से यात्री उतर नहीं सके। यात्री विमान के अंदर ही बिना चाय-पानी के बैठे रहे। करीब 7.16 बजे विमान को एप्रन में लाया गया, तब जाकर यात्री उतर सके। इसके बाद 7.58 बजे विमान करीब 20 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भर सका। उधर, इसी विमान से दिल्ली जाने वाल...