अररिया, मई 1 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंचरा-नरपतगंज मुख्य मार्ग पर मधुरा उत्तर कोशी नहर के समीप कपड़ा व्यवसायी के बेटे दीपक कुमार की गोली मारकर निर्मम हत्या से लोगों में खासकर व्यवसायी में गम व गुस्सा दोनो दिखा। अपने लाडले की मौत से फुलकाहा के युवक, व्यवसायी व ग्रामीण काफी गुस्से में थे। यही कारण था कि घटना के तुरंत बाद सड़क पर उतर कर घटना के विरोध में सड़क जाम व टायर जलाकर जगह-जगह प्रदर्शन शुरू कर दिया। पूरे क्षेत्र के लोग आक्रोशित दिख रहे थे। प्रदर्शनकारी पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कर हत्यारों की पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे। कई कारोबारियों ने खुद अपनी दुकानें बंद की तो कई को आक्रोशितों ने बंद कराया। स्थानीय लोगों का कहना था कि आखिर एक 20 वर्षीय शांत स्वभाव के छात्र दीप...