हल्द्वानी, अगस्त 30 -- हल्द्वानी। शहर के कई इलाकों में शनिवार को कई घंटे बिजली गुल रही। सुबह से दोपहर तक पांच घंटे की कटौती ने जनजीवन प्रभावित किया। तीन बजे बिजली सुचारू होने से लोगों ने राहत की सांस ली। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को पूर्व सूचना दी थी कि सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी। लेकिन पोल बदलने और पेड़ों की टहनियां काटने का काम खिंचने से आपूर्ति तीन बजे के बाद ही बहाल हो सकी। इस दौरान कालाढूंगी चौराहा सब स्टेशन से जुड़े बरेली रोड फीडर, आजाद नगर फीडर, रामपुर रोड फीडर और बाजार फीडर प्रभावित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...