सिमडेगा, जुलाई 25 -- कोलेबिरा/बोलबा, प्रतिनिधि। कोलेबिरा में शुक्रवार को हुई मूसलाधार वर्षा के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गई। लगातार हुई वर्षा के कारण पंचायत के सेमरटोली निवासी बलदेव प्रधान का मिट्टी का बना घर गिर गया। घर गिरने से उनके परिवार को रहने में काफी परेशानी हो रही है। इधर लगातार बारिश के कारण कोलेबिरा मनोहरपुर रोड में कोलेबिरा कॉलेज के समीप स्थित पुलिया के ऊपर से पानी ओवरफ्लो हो रहा है। पुलिया के उपर से पानी ओवरफ्लो होने से सड़क पर से आवागमण पांच घंटे तक ठप रहा। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। उधर बोलबा के समसेरा पंचायत के रामटोली में अगापित खेस का मिट्टी का घर बारिश के कारण गिर गया। घर गिरने से उन्हें रहने में काफी परेशानी हो रही है। पीड़ित व्यक्ति ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...