गंगापार, फरवरी 10 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। संगम में पुण्य की डुबकी लगाने वाले दिल्ली के मधुसूदन तिवारी पांच घंटे बच्चों संग जाम में फंसे रहे। सभी भूख प्यास से व्याकुल रहे। किसी तरह मलाका से सोरांव पहुंचे। वहां दुकान पर चाय-नाश्ता मिला तो राहत की सांस ली। लेकिन महाकुम्भ को अद्भुत बताया। दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी निवासी मधुसूदन तिवारी पत्नी एवं दोनों बेटे समेत साला अवनीश शुक्ला पत्नी एवं तीन वर्षीय बेटे के साथ कार पर सवार होकर शनिवार को प्रयागराज महाकुम्भ पहुंचे थे। भीड़ अधिक होने का हवाला देते हुए पुलिस ने मलाका में गाड़ी पार्क करवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...