गिरडीह, अक्टूबर 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को लगभग पांच घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। बाद में अदालत में 164 के बयान के बाद प्रेमिका को उसके स्वेच्छा से अदालत ने उसके पिता को जिम्मेनामा पर घर ले जाने के लिए सुपुर्द कर दिया। दरअसल, पांच-छह दिन पूर्व पचंबा थाना में एक युवती के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था। युवती एक अधिवक्ता की पुत्री है। वहीं जिस युवक पर युवती के अपहरण का आरोप था वह एक फैक्ट्री के सुपरवाइजर का पुत्र है। दोनों बालिग हैं। शनिवार की दोपहर अचानक मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब अपने-अपने घर से फरार हुए प्रेमी युगल सरेंडर करने के लिए गिरिडीह अदालत पहुंच गये। मामला प्रेम प्रसंग का निकला। प्रेमी युगल के दो अलग-अलग जाति के होने के कारण अदालत में पहुंचते ही बवाल मच गया। प्रेमी के साथ मारपीट का...